ChhattisgarhCrime
मानव तस्करी से जुड़ा शर्मनाक मामला प्रकाश में आया, 16 वर्षीय नाबालिग को परिचित ने राजधानी दिल्ली में बेच दिया था।


इसके बाद तकरीबन एक साल तक मानसिक शारीरिक यातना झेलने के बाद पीड़िता किसी तरीके से निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच कर दिनांक 20 अप्रैल 2019 को गोंडवाना एक्सप्रेस में रायगढ़ आने के लिए S-9 बोगी में बैठ गई। मथुरा से ट्रेन में बैठे एक दम्पत्ति ने उसकी सहायता की, इसके बाद रायपुर स्टेशन से रायगढ़ आने वाले पत्रकार साथी चन्द्रशेखर डनसेना को पीड़िता के सम्बंध में जानकरी देते हुए उन्हें सकुशल रायगढ़ स्टेशन तक पीड़िता को पहुंचाने की अपील की और वे तिल्दा स्टेशन में उतर गए। वहां से पीड़िता को सकुशल रायगढ़ लाना उनकी जिम्मेदारी थी।You cannot copy content of this page