Crime

इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर ने नशे में गोलियां चलाकर फैलाई दहशत… पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंदूक जब्त

इंदौर शहर के सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रमोद रघुवंशी ने नशे की हालत में कॉलोनी के गार्ड को धमकाया और हवा में गोलियां चला दीं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रघुवंशी ने कई फायर किए जिसमें गार्ड बाल-बाल बचा।

HIGHLIGHTS

  1. तेजाजी नगर पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ दर्ज किया केस।
  2. आरोपित प्रॉपर्टी ब्रोकर के बेटे ने भी पुलिस को भी धमकाया था।
  3. इंदौर पुलिस ने मौके से खाली कारतूस और बंदूक जप्त कर ली।

इंदौर (Indore News)। इंदौर में शराब के नशे में धुत एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने लाइसेंसी बंदूक़ से गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद उसकी बंदूक भी जब्त कर ली।

एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक घटना शहर के सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 की है। आरोपित का नाम प्रमोद रघुवंशी है। वह प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करता है। नशे की हालत में उसने सुरक्षा गार्ड को धमकाया और हवा में गोलियां चलाई थी। उसने कई फायर किए जिसमें सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बचा।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपित के बेटे ने रौब झाड़ा और खुद को पूर्व विधायक जीतू पटवारी का प्रतिनिधि बताया। पुलिस ने मौके से कारतूस और बंदूक जप्त कर ली। अभी साफ नहीं हो पाया है कि गार्ड के साथ उसका विवाद किस वजह से हुआ था।

इंदौर में पब और बार बंद होने की ऑनलाइन निगरानी

इंदौर शहर में तय समय के बाद भी संचालित होने वाले बार और पबों पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा एचएमएस व वीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था शुरू की गई। इसके लिए सभी बार व पबों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इनके जरिये बार और पबों की गतिविधियों की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम के अलावा वृत प्रभारी के पास पहुंच रही है। रात 12 के बाद यदि बार संचालित होते हैं, तो नोटिफिकेशन के आधार पर वृत प्रभारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page