Chhattisgarh

कोरिया : मुखबिरी पर धरा गया अवैध शराब विक्रेता।

*दीपेंद्र शर्मा।

कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ पंकज शुक्ला के द्वारा जिले के अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु चिरमिरी थाना प्रभारी को निर्देश दिया, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिरमिरी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक बैग लिए उसके अंदर जरकिन में महुआ शराब लेकर; केराढोल तरफ से रेलवे स्टेशन चिरमिरी मोहल्ले में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है।

सूचना मिलतेे होते ही पुलिस स्टाफ आरक्षक भानु प्रताप, कमलेश लालमन विश्वनाथ व दिनेश उइके बताए गए स्थान में घात लगाकर आरोपी का इंतजार कर रहे थे तभी कुछ ही देर एक व्यक्ति बैग लिए केराढोल की तरफ बैग लेकर आता दिखाई पड़ा। नजदीक आने पर उसकी तलाशी ली गई, जिससे मुखबिर की सूचना सहीं पाई गई। उसके द्वारा रखे गए बैग के अंदर दो जरकिन जिसमें 10 लीटर महुआ शराब तथा बोतलों में 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब जिसकी कुल कीमत ₹ 4500 जप्त किया गया।

पूछताछ पर वह कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया। महुआ शराब जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध क्रमांक 0150 / 2020 धारा 34(2) व 59(क) आबकारी का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक एल पी पटेल एवं दिनेश उइके की प्रमुख भूमिका रही। लाक डाउन एवं कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से नगर में धारा 144 लागू है। लॉक डाउन होने के बावजूद भी जिला में अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई किए जाने से आम जनता में बड़ी प्रसन्नता है साथ ही बिना मास्क पहनने वाहन चलाते पाए जाने पर 20 प्रकरण एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है तथा आवारा घूमने वालों पर अंकुश लगाने से आम जनता में हर्ष का माहौल दिखाई दे रहा है।

https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

Back to top button

You cannot copy content of this page