Crime

Odisha News: ओडिशा में एक टन कछुआ जब्त, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दो तस्करों को दबोचा; पूछताछ जारी

Odisha News ओडिशा के मालकानगिरी जिले में चित्रकोंडा वन विभाग ने एक टन (एक हजार किलो) कछुआ जब्त किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कछुओं को आन्ध्र प्रदेश से मालकानगिरी लाया जा रहा था। वन विभाग को पहले से ही इस तस्करी की जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम ने पिकअप वैन को रोककर कछुओं को बचाया।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मालकानगिरी जिला चित्रकोंडा वन विभाग ने एक दो नहीं बल्कि एक टन (एक हजार किलो) कछुआ जब्त किया है। इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर का नाम संजीव बेपारी एवं प्रश्नजीत गरामी है।

चित्रकोंडा वन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वैन में इन कछुओं को आन्ध्र प्रदेश नरसिंहपाटणा से मालकानगिरी के कालीमेला एवं एमवी 79 को लिया लिया जा रहा था। इस संदर्भ में वन विभाग को पहले से विशेष सूत्रों से जानकारी मिली थी। इसके बाद चित्रकोंडा रेंजर बलराम नायक एवं फारेस्टर निरंजन सारका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

Back to top button

You cannot copy content of this page