Crime

तलाकशुदा पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेडरूम में पड़ी म‍िली लाश

यूपी के सिद्धार्थनगर ज‍िले में एक अधि‍कारी की तलाकशुदा पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मह‍िला का शव सोमवार को ईओ के इंदिरानगर स्थित आवास से मिला है। ईओ के अनुसार अंशी ने फंदे से लटककर अपनी जान दी है। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। इसकी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

HIGHLIGHTS
  1. शहर के इंद्रानगर मोहल्ला स्थित ईओ के घर से मिला महिला का शव
  2. रायबरेली जिले के मिल रोड थाना क्षेत्र के आम्बेडकर नगर मोहल्ले की थी निवासी

 सिद्धार्थनगर। इटवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) संदीप कुमार की तलाकशुदा पत्नी अंशी सोनी पुत्री भवानीफेर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उनका शव सोमवार को ईओ इंदिरानगर स्थित आवास से मिला है।

ईओ के अनुसार अंशी ने फंदे से लटककर अपनी जान दी है। वह रायबरेली जिले के मिल रोड थाना क्षेत्र के आम्बेडकरनगर मोहल्ले के निवासी थी। इन्होंने वर्ष 2022 में इटवा में ईओ के पद पर तैनात पति से तलाक ले लिया था। वह करीब डेढ़ माह से दोबारा ईओ के पास आकर रह रही थीं। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव ने ईओ का बयान दर्ज किया। घटना की सूचना पर सीओ सदर अरूणकांत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

Back to top button

You cannot copy content of this page