Chhattisgarh

ब्रेकिंग : कोरोना वायरस संदिग्ध को कोरनटाईन करने गए स्वास्थ्य कर्मियों से की गाली गलौज एफआईआर दर्ज।

*दीपेंद्र शर्मा।

खड़गवा (कोरिया)। थाना खड़गवा के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र ग्राम पंचायत सावला में दो व्यक्ति कुछ दिन पूर्व कोरबा से आए हुए थे जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी।

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सावला का निवासी राजेंद्र पिता मोहनलाल और दूसरा सुरेश कुमार पिता रूदन यह कोरबा से कुछ दिन पूर्व ग्राम सावला आए हुए थे जिसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्योति किरण बखला आर एच जांच करने के लिए कोरनटाइन करने गए थे और उसकी दीवाल पर आइसोलेशन पोस्टर चस्पा करने पहुंचे थे, उसी समय स्वास्थ्य कर्मियों से दोनों बहस करने और गाली गलौज करने के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकी सूचना आर एच ओ सावला उप स्वास्थ्य केंद्र की ज्योति किरण बखला ने थाना खड़गवा को दिया जिसके पश्चात दोनों संदिग्धों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए शासन के आदेश की अवहेलना व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों को घर में ही कोरेंटेन किया गया।

https://chat.whatsapp.com/IK2MlhJfqF382GNNHsezOM

Back to top button

You cannot copy content of this page