Chhattisgarh

गुरुर में धान खरीदी शुरू — 19 केंद्रों में रौनक, तीन उपार्जन केंद्रों में सन्नाटा

तय तारीख पर धान खरीदी का आगाज़, लेकिन जमीनी तस्वीर मिली-जुली

गुरुर (बालोद) hct : सरकार द्वारा घोषित तिथि पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत कर दी गई। अधिकांश उपार्जन केंद्रों में व्यवस्था पहले दिन से ही सक्रिय रही। वहीं, गुरुर विकासखंड के 22 केंद्रों में खरीदी के अलग-अलग दृश्य सामने आए। जहाँ 19 केंद्रों में किसान टोकन लेकर पहुँचे, वहीं हितेकसा, नारागांव और खुंदनी सोसायटी में पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा।
इसके बावजूद, प्रशासन इन केंद्रों में कारणों की जानकारी जुटाने में अभी भी धीमा दिखा।

पलारी धान खरीदी केंद्र

सनौद केंद्र : पिछली बार की कमी के बाद इस बार सुचारू शुरुआत

सनौद केंद्र में इस बार खरीदी काफी व्यवस्थित दिखाई दी। पिछली खरीदी में 1,05,000 क्विंटल लक्ष्य के मुकाबले 1,03,845 क्विंटल ही खरीदा गया था। इसके कारण, 736 क्विंटल का शॉर्टेज दर्ज हुआ। कमीशन के 41 लाख रुपये मिलने के बाद 16 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया गया। शेष राशि, सोसायटी के खाते में सुरक्षित बताई गई है।

इसी बीच, आज खरीदी की शुरुआत शांत और सरल तरीके से हुई। कुल 23 किसानों को टोकन जारी किए गए। उनमें से 21 किसानों का लगभग 1,141 क्विंटल धान खरीदे जाने की तैयारी की गई।
मौके पर प्राधिकृत अधिकारी नंद कुमार साहू, प्रभारी प्रबंधक जयंत कुमार सिन्हा, नोडल अधिकारी गिरीश साहू तथा जिला पंचायत सदस्य तेज राम साहू और लक्ष्मी अशोक साहू मौजूद रहे।

फागुंदाह केंद्र : पूजा-अर्चना के साथ खरीदी की शुरुआत

फागुंदाह धान खरीदी केंद्र

फागुंदाह उपार्जन केंद्र में सुबह खरीदी से पहले पूजा-अर्चना की गई।
इसके बाद, किसानों ने टोकन के आधार पर धान जमा करना शुरू किया।
कार्यक्रम के दौरान प्राधिकृत अधिकारी परमानंद पटेल, सोसायटी प्रबंधक राजेश्वर राव, नोडल अधिकारी आर.एन. सिरमौर और जनपद सदस्य हेमंत साहू उपस्थित थे।
दूसरी ओर, ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी खरीदी प्रक्रिया को सहज बनाने में सहयोग दिया।

कंवर सोसायटी : 13 किसानों के टोकन पर खरीदी शुरू

कंवर सोसायटी में आज 13 किसानों ने टोकन कटवाकर खरीदी की शुरुआत कराई।
इसी दौरान, जिला पंचायत सदस्य बालोद तेज राम साहू, मंडल अध्यक्ष टुकेश्वर पांडेय और सरपंच बालचंद टंडन भी उपस्थित रहे।
स्थानीय समितियों के प्रतिनिधियों के साथ कई किसान भी मौके पर मौजूद थे।
जबकि, प्रशासनिक टीम व्यवस्था की निगरानी में लगी रही और खरीदी बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ती रही।

अमीत मंडावी संवाददाता
whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page