Chhattisgarh

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निज सहायक ओ पी गुप्ता पर लगा पॉस्कों एक्ट ! हुए गिरफ्तार।

रायपुर। अब तक सिर्फ भाजपा के विधायकों, मंत्रियों और उनके कार्यकर्ताओं पर ही बलत्कार के मामले सुनने को आए हैं लेकिन यह खबर आपको चौंका देने वाली है छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निज सहायक ओ पी गुप्ता के विरुद्ध अनाचार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिस युवती ने यह अपराध दर्ज कराया है उसने एफआईआर के ब्यौरे में कहा है – “मुझे ओ पी अंकल पढ़ाई के लिए लेकर आए थे, लेकिन 2016 में जबकि ऑन्टीजी मायके गई थीं, ओपी अंकल ने मेरे साथ बलात्कार किया और फिर यह सिलसिला चलता ही रहा, वे मुझे डराते और धमकाते थे, उनका रसूख़ ऐसा था कि कोई मेरी बात ही नहीं सूनता।”

महिला थाना ने राजनांदगाँव ज़िले की निवासी इस 16 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट कल देर शाम क़रीब साढ़े आठ बजे दर्ज की है। FIR नंबर 3/2020 में दर्ज इस मामले में धारा 376 और 4,6 पॉस्को एक्ट की धाराएं मौजुद हैं। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 2 बजे सिविल लाइन पुलिस ने ओपी गुप्ता के घर में दबिश दी। उसके बाद सीधे उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई है। उनके खिलाफ नाबालिग लड़की ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद गिरफ्तारी हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की का दो बार अबॉर्शन भी कराया जा चुका है।

पीडि़त युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह इस समय 11वीं कक्षा की छात्रा है। रिपोर्ट में दिए ब्यौरे के अनुसार जबकि उसके साथ पहली बार अनाचार हुआ तब वह तेरह चौदह दरमियानी उम्र की थी।

*सूत्र lalluram.com/npg 

Back to top button

You cannot copy content of this page