जबलपुर में पानी के लिए खून बहाया, बेटों के साथ मिलकर चाचा ने कर दी भतीजे की हत्या
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई। खिलेश भैंस बांध रहा था। प्रदीप और हल्लू ने अखिलेश को पकड़ा और संदीप ने कुल्हाड़ी से अखिलेश की गर्दन पर एक के बाद एक दो से तीन वार कर दिए। अखिलेश जमीन गिर पर गया। वारदात के बाद आरोपित वहां से भाग निकले।
HIGHLIGHTS
- सरकारी नल से पानी भरने की बात पर उपजा विवाद।
- गधेरी के मुडियाटोला में घटना, पड़ोसी को गंभीर चोटें आईं।
- मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। पानी भरने की बात पर उपजे विवाद को लेकर एक युवक ने भाई के साथ मिलकर भतीजे की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। घटना में पड़ोसी को गंभीर चोटें आईं। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके और अस्पताल पहुंच गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
सरकारी बोर से पानी भरने के लिए विवाद
मुडियाटोला में एक सरकारी बोर है। जहां पानी भरने की बात पर मुन्नीबाई यादव और उसके बेटे अखिलेश यादव (45) का सोमवार सुबह गांव के ही हल्लू यादव और उसके बेटे संदीप व प्रदीप से हो गया था। इस दौरान मामला शांत हो गया।
आरोपितों ने मुन्नीबाई से मारपीट कर दी
दोपहर में फिर से आरोपितों ने मुन्नीबाई से मारपीट कर दी। मुन्नी बाई मामले की एफआईआर दर्ज कराने खमरिया थाने पहुंची, तो वहां से उसे रांझी भेज दिया गया। रांझी में भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई, तो वह लौटकर गांव पहुंची।
कुल्हाड़ी से किया वार
मुन्नीबाई के पुलिस के पास जाने की जानकारी जैसे ही संदीप को लगी, तो वह आग बबूला हो गया। वह पिता और भाई प्रदीप के साथ मुन्नीबाई के घर पहुंचा। जहां अखिलेश भैंस बांध रहा था। इस दौरान प्रदीप और हल्लू ने अखिलेश को पकड़ा और संदीप ने कुल्हाड़ी से अखिलेश की गर्दन पर एक के बाद एक दो से तीन वार कर दिए। अखिलेश जमीन गिर पर गया। वारदात के बाद आरोपित वहां से भाग निकले। खून से लथपथ अखिलेश को परिजन विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।