Chhattisgarh

लोकरंग अर्जुन्दा, गुंडरदेही का एक कलाकार विधायक का डांस। अपने गुरु की मृत्यु पर श्रंद्धांजलि देते हुवे।

छत्तीसगढ़ी लोक कला के पुरोधा “खुमान साव और लक्ष्मण मस्तूरिहा” की याद में

अर्जुन्दा में आयोजित कार्यक्रम में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद  दिल खोल कर नाचे।

*विनोद नेताम 

बालोद। छत्तीसगढ़ी लोककला के पुरोधा खुमान साव और लक्ष्मण मस्तूरिहा की याद में अर्जुन्दा में आयोजित कार्यक्रम में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद  दिल खोलकर नाचे। मंच पर महिला कलाकारों के साथ उन्होंने लगभग दस मिनट तक छत्तीसगढ़ी गीतों पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। उनका नाच देखकर बड़े-बड़े लोक कलाकार भी हैरान रह गए।
विधायक के सधे हुए नाच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग विधायक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पूछ रहे उन्होंने कहां से इतना अच्छा डांस सीखा है। छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत जैसे लाइन लिखकर विधायक का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
दुर्ग संभाग में यह पहली बार है जब किसी विधायक ने सार्वजनिक मंच पर लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया है।
कुंवर सिंह निषाद, विधायक बनने से पहले एक छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार रह चुके है; और आज इतने बड़े विधयक पद में रहने के बाद भी जमीन से जुड़े हुवे है। वर्ना बाकी विधायक बनने के बाद ac गाड़ी से नीचे उतारना भी पसंद नही करते।

Back to top button

You cannot copy content of this page