Chhattisgarh
विधायक उतरी जांगड़े का अमेठी में हुआ भव्य स्वागत।
बोर खनन के लिए भूमिपूजन सम्पन्न।
कोसीर। सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े व ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे आभार रैली में बेलटिकरी व अमेठी पहुंचे। सर्वप्रथम बेलटिकरी में विधायक व अतिथियों का फूलमाले से सरपंच व नारी शक्तियों एवम मोहल्लेवासियों ने जोरदार स्वागत किया व गांव के समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने लोगों को आश्वासन दिया। साथ ही गौण खनिज मद से निर्मित बोर खनन का भूमि पूजन विधायक ने किया।
पश्चात ग्राम अमेठी में आभार रैली में शामिल हुई, जहां पर अमेठी के सरपंच ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया गया। उसके बाद ग्रामवासियों ने विधायक जी का चरण धोकर वंदन किया साथ ही गांव के प्रत्येक घर के द्वार पर कलश में दीप प्रज्वलित कर थाल सजाकर अपने विधायक का सभी ने आरती से स्वागत किया, साथ में मांदर झांज व गीत भी स्वागत में बजते रहे उसके पश्चात आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य जनपद उपाध्यक्ष अरुण मालाकार भैया संबोधित करते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया और कहा आप सबके आशीर्वाद से मैं आज इस पद में हूं और विधायक भी भारी बहुमत से जीत कर आई है, आप सभी को दिल से धन्यवाद इसी तरह आगे भी आप सब का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा ऐसा मुझे विश्वास है। आगे लोकसभा का चुनाव है जिसमें आप सबको एक बार फिर कांग्रेस का साथ देकर केंद्र में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि मैं आप सब के आशीर्वाद से ही चुनाव जीतते आया हूं और आप सब का सेवा कर रहा हूं, आगे भी जहां भी जरूरत पड़े मुझे हमेशा आपने साथ पाओगे। कांग्रेसी सरकार जो कहती है वह करती है; इसलिए केंद्र में बैठी झूठे सरकार को उखाड़ फेंकना है जिसके लिए आप सबको अब कमर कसना है। आपके क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी अब विकास और दोगुना होगा ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं। आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने सभी का अभिनंदन कर भारी कांग्रेस को बहुमत से जिताने के लिए आभार व्यक्त किया व गांव में चबूतरा निर्माण व अन्य विकास कार्यों के लिए घोषणा किए कार्यक्रम में सरपंच, उपसरपंच, गणमान्य व बड़ी संख्या में नारीशक्ति मौजूद रहे।
*लक्ष्मी नारायण लहरे।