ChhattisgarhHarassment

जिला चिकित्सालय बिलासपुर में डॉ और स्टॉफ की दबंगाई..!

बिलासपुर जिला चिकित्सालय पुराना बस स्टैंड में बडी लापरवाही की शिकायत मिल रही है, कई दिनों से सोनोग्राफी व अन्य टेक्निकल सुविधा में मरीजों को सुविधा प्रदान नही की जा रही है। वहाँ उपस्थित मरीजों को काफी दिनों से कल आना परसो आना, ए खराबी है, वो खराबी है बोलकर जानबूझकर कमीशन के चक्कर मे घुमाया जा रहा है और बड़े बेखौफ से यह कह रहे है डॉ. की आप लोगों को जो करना है कर लीजिए जिनको बुलाना है उनको बुला लो कुछ नही होगा। मीडिया वालों को भी बुला लो वो भी फोटो खीचेगा और चले जाएगा कुछ नही होगा, हम लोगों का कुछ नही बिगाड़ पाएगा और जानबूझकर सोनोग्राफी रूप को बंद कर दिया। जिससे वहाँ पहुँचे इलाज के लिए मरीजों को दरकिनार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही जिन्हें किसी की खौफ नही है, जिससे शासन-प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रही है। जहां सरकार स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने अनेक योजना ला रहे है वही डॉक्टरों की लापरवाही भी उस योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नही झोड़ रहे है।

Back to top button

You cannot copy content of this page