Crime

UP News: गोरखपुर में मांगों को लेकर दृष्टिबाधित छात्रों का हंगामा, डीएम कार्यालय में की तोड़फोड़

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में राजकीय स्पर्श इंटर कालेज के दृष्टिबाधित छात्रों ने डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने डीएम कार्यालय में लगी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। आरोप है कि प्रशासन ने लाठियां पटककर छात्रों को परिसर से बाहर निकाला। छात्र अपने तीन अध्यापकों के स्थानांतरण का विरोध कर रहे थे।

HIGHLIGHTS
  1. जिला प्रशासन पर लाठियां पटककर बाहर खदेड़ने का आरोप
  2. तीन अध्यापकों का स्थानांतरण रोकने सहित कर रहे थे कई मांग

गोरखपुर। विभिन्न मांगों को लेकर डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे राजकीय स्पर्श इंटर कालेज के दृष्टिबाधित छात्रों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने डीएम कार्यालय में लगी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की।

आरोप है कि प्रशासन की ओर से लाठियां पटककर छात्रों को परिसर से बाहर किया गया और बस में बैठाकर उनके विद्यालय भेज दिया गया। छात्र अपने विद्यालय के तीन अध्यापकों को स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए स्थानांतरण निरस्त करने सहित कई मांगें पूरा करने को कह रहे थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page