केबिनेट मंत्री सहित सारंगढ, चन्द्रपुर विधायक कार्यक्रम में होंगे शामिल।
*लक्ष्मी नारायण लहरे।
कोसीर। जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कटेकोनी छोटे एकता चौक डभरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जनवरी से 30 जनवरी तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय गुरुघासीदास जयंती महोत्सव का आयोजन रखा गया है प्रथम दिवस आज जैतखाम में धजा चढ़ाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एफ.आर.भारद्वाज प्राचार्य शासकीय माध्यमिक विद्यालय डभरा, विशिष्ट अतिथि सुनील चन्द्रा युवा नेता कांग्रेस, रूपेंद्र सोनवानी सरपंच कुसुमझर, द्वितीय दिवस 29 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ, विशिष्ट अतिथि शिव टण्डन प्रदेश उपाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, गोल्डी लहरे विधायक मीडिया प्रभारी सारंगढ़, रामचरण कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि सिलयारी रोहित कुमार महिलांगे सरपंच डूमडीह, तृतीय दिवस 30 जनवरी मान० डॉ. शिव कुमार डहरिया नगरी प्रशासन एवं श्रम विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन होगा।
गौरतलब हो कि कटेकोनी में प्रतिवर्ष गुरुघासीदास जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और आसपास दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जयंती में शामिल होते है और 3 दिन तक पंथी नृत्य, चौका आरती का आयोजन किया जाता है गांव में उत्सव का माहौल बना रहता है।