Chhattisgarh

ब्रेकिंग:-एक लाख छियानवे हज़ार नगद राशि सहित अन्य चुनाव समाग्री हुई जब्त,कोडसिया लैलूंगा का मामला..

HCT:-रायगढ़/लैलूंगा। लैलूंगा विधानसभा से एक बड़ी खबर निकल के सामने का रही है जिसके मुताबिक घटना रात 9:00 बजे के आस पास की है।जब मुखबिर से मिली सूचना पर तहसीलदार ए. के. सोम द्वारा कोड़ासिया मार्ग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए।

बैनर फ्लेक्स और वोटर लिस्ट सहित एक लाख छियानवे (196000) हजार रूपये नगदी तहसीलदार द्वारा जब्त किया गया।

फोटो:-लैलूंगा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी, फेसबुक फ़ाइल

जिसमें लैलुंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा की बोलेरो में काँग्रेस प्रत्याशी चक्रधर सिदार की सामग्री जब्त की गई। खबर के लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page