Chhattisgarh

रात्रि गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी के शासकीय वाहन पर हमला

*दीपेंद्र शर्मा।

मनेंद्रगढ़। हसदो भ्रमण के दौरान रेजर के वाहन पर रात्रि गश्त में अज्ञात हमलावरों ने तीर एवं गुलेल से हमला कर दिया। हमले में रेंजर बाल-बाल बच गए, शासकीय वाहन का शीशा टूटा। मनेंद्रगढ़ वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिहारपुर के रेंजर ने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना में रात्रि गश्त के दौरान अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तीर एवं गुलेल से हमला किए जाने की लिखित शिकायत की है।

वन परिक्षेत्रधिकारी ने अपनी शिकायत के माध्यम से बताया घटना 22 अप्रैल को अपने दो कर्मचारियों के साथ रात्रि गश्ती के समय हसदो भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान रात्रि 1 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ग्राम बेलबहरा में ढाबा के पास शासकीय वाहन क्र. सीजी 2 एफ. 0207 में तीर और गुलेल से हमला किया गया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। हमले में

कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। इस मामले में मनेंद्रगढ़ टीआई तेजनाथ सिंह का कहना है कि शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

Back to top button

You cannot copy content of this page