Chhattisgarh
विभागीय कार्य मे लापरवाही के चलते सुपेला थाना प्रभारी निलम्बित।
*के कोरलैय्या
भिलाई (दुर्ग)। दुर्ग जिला के एसपी प्रखर पाण्डेय ने आज सुपेला थाना प्रभारी भावेश साव को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई विभागीय कार्य मे लापरवाही बरतने को लेकर की गई है।
भावेश साव के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को लगातार कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, रिपोर्ट दर्ज करने मे विलंब करने की शिकायत मिल रही रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद निरीक्षक भावेश साव अपनी आदतों मे सुधार नहीं कर रहे थे। शिकायत की जांच मे भी उनके द्वारा लापरवाही बरतने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भावेश साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
*सूत्र।
भावेश साव के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को लगातार कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, रिपोर्ट दर्ज करने मे विलंब करने की शिकायत मिल रही रही थी।