राहत भरी खबर, विशेष कार्गो विमान से मेडिकल किट्स पहुँचा रायपुर एयरपोर्ट, अब रायपुर एम्स में बढ़ेगी जांच सुविधा।
HCT:रायपुर।आज का दिन जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया, वही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि हम सारी व्यवस्थाये कर रहे है। 600 अस्पताल केवल कोविड 19 के लिए व्यवस्थाये उपलब्ध करा रहे है।

ठीक उसके दूसरी तरफ 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जनता को जानकारी दी कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी अब जांच हो पाएंगे। जिससे प्रदेश की जाँच कैपिसिटी लगभग 200 तक बढ़ जाएगी।
प्रदेश की जनता के लिए महामारी में ये सुखद समाचार है। जबकि कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 31 तक पहुँच चुका है जिसमे से 10 मरीजो को रिकवरी कर के उन्हें अपनो के बीच रवाना किया जा चुका है।

इसी बीच रायपुर एयरपोर्ट से राहत भरी खबर आ रही है जिसके मुताबिक प्रदेश में 3rd अलायन्स एयर कार्गो विमान का आगमन हुआ; जो कि अपने साथ नई दिल्ली से मेडिकल किट्स की सप्लाई लेकर रायपुर उतरा। यह मेडिकल किट्स रायपुर एम्स के लिए लाया गया।

https://chat.whatsapp.com/JxPycU2Y8e80e5eAjsfBot
