Chhattisgarh

मयंक श्रीवास्तव बने अंडर-15 के विजेता, शतरंज टूर्नामेंट में कोंडागांव का लहराया परचम

जगदलपुर hct ; जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स द्वारा 19 और 20 अप्रैल को इंदिरा स्टेडियम में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में कोंडागांव के मयंक श्रीवास्तव ने अंडर-15 श्रेणी में विजेता बनकर अपने जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में मयंक को ट्रॉफी, मेडल और ₹5000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 182 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें अंडर-11, अंडर-15 और ओपन तीन श्रेणियाँ शामिल थीं। टूर्नामेंट में कुल ₹80,000 से अधिक के नकद पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन, शशिनाथ पाठक और शशांक शेंडे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

विशेष बात यह रही कि यह पहला अवसर था जब जगदलपुर में FIDE स्तर का शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया गया। रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से FIDE रेटेड खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे आयोजन का स्तर राष्ट्रीय मानकों के करीब पहुंच गया।

यह टूर्नामेंट न केवल शहर के लिए गर्व की बात रही, बल्कि शतरंज प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर भी साबित हुआ, जिसमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया।

whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page