National
मंत्री को पता नहीं, एजेंसी को हटाने का पास हो गया प्रस्ताव !
रांची। राजधानी में साफ-सफाई करने वाली एजेंसी के काम से त्रस्त होकर रांची नगर निगम ने उसे हटाने का प्रस्ताव दो महीने पहले ही पास कर दिया है। लेकिन नगर विकास मंत्री को ही इसकी जानकारी नहीं है। यही वजह है कि एजेंसी के टर्मिनेशन को लेकर कोई कार्रवाई आजतक नहीं हो पाई। इसका खुलासा बुधवार को रांची नगर निगम में हुई समीक्षा बैठक में हुआ है। जब नगर विकास मंत्री ने ही सवाल उठा दिया कि उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है तो कार्रवाई क्या करेंगे। साथ ही कहा कि जल्द ही वह सचिव से इस मामले में जानकारी लेंगे कि अबतक फाइल कहां अटकी है?
पूरी तैयारी से शुरू करें सफाई


