ChhattisgarhConcern
बालोद क्षेत्र में राशन कार्डो का नवीनीकरण कार्य प्रारम्भ।


सरदार पटेल मैदान में आयोजित शिविर में 15 जुलाई से 29 तक सभी शासकीय कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त एवं जमा किए जा सकेंगे। सदस्य और पार्षद नितेश वर्मा ने बताया कि, जवाहर वार्ड क्रमांक 11 में 161 नीला, 105 गुलाबी और 3 स्पेशल राशनकार्ड प्रचलन में है। शिविर के पहले दिन जवाहर वार्ड 11 के 54 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए शिविर स्थल से आवेदन प्राप्त किया जिनमे से 37 राशनकार्डधारियों के द्वारा चाहे गए दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन जमा किया गया है।
जवाहर वार्ड क्रमांक 11 में प्रचलित 270 राशनकार्डो में 136 राशनकार्ड भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार, 86 अंत्योदय अन्न योजना, 65 वर्ष या अधिक उम्र के वृद्ध जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेशन नही मिलता ऐसे 3 परिवार, परिवार जिसके मुखिया 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के है तथा जिनके पास आजीविका के सुनिश्चित साधन या सामाजिक सहायता नही है ऐसे 1 परिवार, असंगठित श्रमकार सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत श्रमिक के रूप में पंजीकृत 16 परिवार, संनिर्माण कर्मकार के अंतर्गत श्रमिक के रूप में पंजीकृत 6 परिवार, जिसकी मुखिया विधवा अथवा एकाकी है महिला है ऐसे 15 परिवार, लघु कृषक परिवार (5 एकड़ तक के भू-स्वामी) ऐसे 5 परिवार, परिवार जिनके मुखिया गंभीर/लाईलाज बीमारी से पीड़ित है ऐसे 2 परिवार, परिवार जिसके मुखिया निःशक्तजन है ऐसे 1 परिवार को जारी राशनकार्ड प्रचलन में है।You cannot copy content of this page