ChhattisgarhCorruption

फर्जी मस्टर रोल भरकर निकाली राशि , रोजगार सहायिका की सेवा समाप्त

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा अंतर्गत अपने करीबी लोगों की फर्जी हाजरी भरना रोजगार सहायिका को महंगा पड़ गया। ग्राम पंचायत कुटेना की रोजगार सहायिका चम्पा बाई साहू के इस कृत्य की शिकायत कर दी गई।
शिकायत जांच में श्रीमती चम्पाबाई साहू रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुटेना को 76972 रुपये का फर्जी मस्टररोल तैयार कर राशि आहरित किये जाने का दोषी पाया गया, इस अनियमितता के संबंध में चम्पाबाई को जिला कार्यलय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, इस नोटिस का कोई जवाब नही दिए जाने के फलस्वरूप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत छुरा द्वारा आदेश जारी करते हुए, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुटेना चम्पाबाई साहू की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page