Crime

फरार गुंडे ने चलाई गोलियां, गिरफ्तारी न हुई तो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

महाराजपुरा क्षेत्र के बरेठा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक बदमाश ने एक पीडित पर फायरिंग की और मारपीट भी की। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने आरोपित को पकडा नहीं। ऐसे में एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।

HIGHLIGHTS

  1. बदमाश ने फायरिंग के साथ की थी मारपीट
  2. घटना के बाद बरेठा पुलिस चोकी प्रभारी नहीं की कार्रवाई
  3. एसपी ने चौकी प्रभारी को जिम्मेदार मान की कार्रवाई

ग्वालियर: महाराजपुरा के बरेठा इलाके में फरार गुंडे अभिषेक किरार ने बहादुरपुर के रहने वाले प्रहलाद किरार पर जानलेवा हमला किया। उसने प्रहलाद को पीटा और गोलियां भी चलाई। वह पहले से अन्य मामलों में फरार चल रहा था, इसके बाद यह घटना कर दी। एसपी धर्मवीर सिंह ने इसमें बरेठा चौकी प्रभारी बृजेश भार्गव को जिम्मेदार माना है। इसी के चलते चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। अभिषेक किरार ने 24 अगस्त को प्रहलाद किरार के साथ मारपीट कर गोलियां चलाई थी। इससे पहले वह हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और लूट के मामलों में फरार चल रहा था। उस पर महाराजपुरा थाने में ही दो और मामले दर्ज हैं।

उसे पुलिस पकड़ नहीं सकी, इसके चलते उसने 24 अगस्त को यह अपराध कर दिया। इस मामले में एसपी ने चौकी प्रभारी बृजेश भार्गव को जिम्मेदार मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि इस तरह चौकी प्रभारी की रवानगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी पुलिस महकमे में हैं।

स्ट्रीट लाइट कई जगह बंद, लोग परेशान

उपनगर ग्वालियर में कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद है। यह स्थिति वार्ड क्रमांक चार के मिर्जापुर, बुलबुलपुरा और तिरछीहाट, घाटमपुर आदि क्षेत्रों में है। लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन लाइट दुरुस्त नहीं हुई। रात में सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। इससे लोग भयभीत रहते हैं।

सड़कों पर कई जगह गड्ढे हैं और अंधेरे के कारण लोगों को गड्ढों में गिरने का डर सताता है। इसके अलावा असामाजिक तत्व भी अंधेरा देखकर सक्रिय हो जाते हैं। सड़कों पर अंधेरा होने के कारण महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। बच्चे बाहर जाने से डरते हैं।

 

Back to top button

You cannot copy content of this page