Chhattisgarh

प्रशासनिक अधिकारीयों ने दी रेतखदान में दबिश, पीटपास जप्त।

*किरीट ठक्कर।
गरियाबंद। कोदोबतर पैरी नदी से लगातार अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर आज गुरुवार सुबह ही राजस्व अधिकारीयों कर्मचारियों की टीम वहां पहुंच गयी, ये बात अलग है प्रशासनिक अधिकारीयों के पहुंचने के पुर्व ही दो चैन माउंटिग मशीनों को अवैध उत्खननकर्ताओ ने नदी से बाहर निकालकर खडा कर दिया था।
एसडीएम बीआर साहु ने बताया की हमारे पहुंचने के पूर्व ही यहां रेत उत्खनन का कार्य बंद कर दिया गया, मौके पर एक भी हाईवा नजर नही आयी साथ ही चैन माउंटिग मशीनें नदी से बाहर खडी पायी गयी, फिर भी मौके पर पीटपास जप्त किया गया है।
संभवत: अधिकारीयों के पहुंचने की पूर्व सूचना किसी ने उत्खननकर्ताओ को दे दी थी, जबकि 25 जनवरी से यहां पर लगातार दो मशीनों से रेत उत्खनन किया जा रहा था, जानकारों के अनुसार प्रतिदिन यहां से सौ से अधिक हाईवा में रेत की सप्लाई की जा रही थी।
अनुविभागीय अधिकारी बी आर साहु, तहसीलदार राकेश साहू ,नायाब तहसीलदार मनोज गुप्ता तथा अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी एक साथ रेत खदान को सीज करने पहुंचे थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page