Chhattisgarh

नगरपालिका में नए जुड़े वार्डो में मूलभूत सुविधाओं की समस्या को लेकर पहुची एनएसयूआई टीम व वार्डवासी नगरपालिका।

*पानी, बिजली व सड़क का अभी भी है अभाव, पानी की समस्या सबसे महत्वपूर्ण*

*मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सिंह स्वयं समस्या वाली जगह पर साथ जाकर समस्या को जाना और जल्द समस्या दूर करने के दिये निर्देश*

सारंगढ़। आज सारंगढ़ एनएसयूआई की टीम सुबह 11 बजे नगरपालिका पहुची। शहर से नए जुड़े वार्डो में पानी, बिजली व सड़क नाली की समस्या मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास रखी। नगर पालिका अधिकारी श्री संजय सिंह स्वयं साथ मे बबकुटी वार्ड नं 5 में गये और वहां के लोगो की समस्याओं को जाना व जल्द समस्याओ को दूर करने के निर्देश दिए।
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहा कि नए जुड़े वार्ड आज भी ठगा हुआ महसूस करते है। क्योंकि पानी तो आता नही पर जलकर का बिल जरूर आता है। लाइट अगर खराब होती है तो नई लाइट लगाने में महीनों लग जाते है। नाली तो बना है पर सप्लाई नही दिया गया है। इन सब पर सीएमओ ने जल्द समस्या का समाधान करने का आस्वासन दिया है। शुभम बाजपेयी ने पहला ऐसा नगरपालिका अधिकारी मिला जो स्वयं समस्या वाली जगह जाकर समस्या को जानने की कोशिश किया।
उक्त ज्ञापन देते समय एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी , ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मालाकार, सिद्धू गोपाल, सौरभ बरेठ, आशु ठाकुर, राहुल मैत्री वार्डवासी मंटू यादव, गोपाल पटेल, विवेक जायसवाल, विकास, बिट्टू यादव, विमल यादव, भुनेश्वर यादव, लक्ष्मी महंत, दीपक मालाकार, पप्पू,पिंटू , संपत यादव व कई अन्य साथी उपस्थित रहे।

Back to top button

You cannot copy content of this page