Crime

जेठानी से मारपीट कर रहा था जेठ… छोटे भाई की पत्‍नी ने विरोध किया तो मार दी गोली

बरासों थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है। जेठ और जेठानी के बीच विवाद के बीच जब देवरानी ने हस्‍तक्षेप किया तो जेठ को यह नागवार गुजरा। इस दौरान जेठ ने बहू को गोली मार दी।

HIGHLIGHTS

  1. मप्र के भिंड जिले के बरासों के धौरिका गांव की घटना।
  2. आरोपित जेठ के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज।
  3. बहू को ग्‍वालियर के अस्‍पताल उपचार के लिए भेजा गया।

भिंड। बरासों थाना अंतर्गत धौरिका गांव में जेठानी के साथ मारपीट कर रहे जेठ को रोकना देवरानी को महंगा पड़ गया। बहू के विरोध करने पर जेठ ने कट्टे से गोली चला दी। गोली बहू के पेट को छूते हुए निकल गईं। उसे स्वजन इलाज के लिए ग्वालियर के निजी अस्पताल में ले गए हैं।

अवैध हथियार से चलाई गोली

बरासों थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक धौरि‍का गांव में संजीव उर्फ संजू बघेल मंगलवार शाम किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से मारपीट कर कर रहा था। इसका संजू के छोटे भाई धर्मेंद्र बघेल की पत्नी श्रीदेवी ने विरोध किया। इसी बात पर संजीव उर्फ संजू ने अवैध हथियार से अपने छोटे भाई की पत्नी श्रीदेवी पर गोली चला दी।

बयान के आधार पर मामला दर्ज

कट्टे से निकली हुई गोली महिला के पेट से टच होकर निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद महिला के स्वजन उसे इलाज के लिए सीधे ग्वालियर के निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी ग्वालियर पहुंची और घायल महिला के बयान दर्ज किया। महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपित जेठ के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page