Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष का हुआ सम्मान

तीसरी बार प्रचंड मतों से विजयी होनें पर जिला शाखा कोंडागांव द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन

कोंडागांव hct : छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौहान का तीसरी बार प्रचंड मतों से विजयी होनें पर जिला शाखा कोंडागांव द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन हल्बा समाज भवन कोंडागांव में किया गया, जिसमें कोंडागांव जिले के पांचों विकासखंड के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीयों नें जिलाध्यक्ष एस आर गजेंद्र के नेतृत्व में भाग लिया।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष कैलास चौहान,जिला बस्तर के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिलासंयोजक आर डी तिवारी, सह संयोजक अजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ बस्तर के जिलाध्यक्ष राकेश दूबे, महामंत्री मुकेश तिवारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र धृतलहरे, प्रेमसिंह ठाकुर संगठन सचिव, नारायणपुर जिलाध्यक्ष माखनलाल पात्र, जिला सचिव दुष्यंत कुमार ठाकुर एवं नव पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कुमार पैंकरा कोंडागांव एवं पारेश्वर भंडारी नारायणपुर का स्वागत पुष्पाहार एवं पुष्ष गुच्छ भेंटकर किया गया।

इस कार्यक्रम में आर एस गजेंद्र जिलाध्यक्ष कोंडागांव, जिला सचिव प्रदीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, संतोष मरकाम, राजेश नेताम, महासचिव भवनसिंह राना, मालती नेताम, कोषाध्यक्ष एम एल चुरेंद्र, एम एस ध्रुव, राम नेताम, दिनेश नेताम, सी के कौशिक, वारीश नंद, महेश नाग, सुभद्रा मरकाम, गौकुमारी कोर्राम, भोला ठाकुर, डी के कुलदीप, डी पी साहू, दीपेश विश्वास, धीरेंद्रा नाग, राधेश्याम, सियाराम आदि सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गण उपस्थित रहे।

whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page