Crime

कोरबा में सौतेला पिता ने चार साल के मासूम को पटक-पटक कर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सौतेले पिता द्वारा चार साल के बच्चे को पटक-पटकर हत्या करने का सनसनीखेज घटना सामने आई है। मां अपने बच्चे को लगातार छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन शराब के नशे में पिता जरा भी नहीं माना और उसने बच्चे की जान ले ली।

HIGHLIGHTS

  1. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
  2. चार माह पहले ही उसने लव मैरिज की थी।
  3. शादी के बाद उसका बेटा साथ ही रहता था।

 कोरबा। सौतेले पिता ने मां के सामने ही उसके चार साल के मासूम बेटे को पटक- पटक कर मार डाला। आरोपित नहीं चाहता था कि बच्चा, मां के साथ रहे और मां उसे दादा- दादी के पास नहीं छोड़ना चाहती थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पहरीपारा में शनिवार की रात हुई। यहां निवासरत मंजीत कुर्रे ने चार माह पहले ही रामशिला से प्रेम विवाह किया था। कटघोरा निवासी रामशिला शादीशुदा थी और उसका चार वर्ष का पुत्र भी था। पति उसे छोड़ कर चला गया था। इसके बाद उसने वह अकेले रह रही थी, तभी मंजीत से प्रेम होने पर उसने विवाह किया था।

जिससे बच्चे की देखभाल के लिए की शादी उसी ने मार दिया

रामशिला ने पुलिस को बताया कि बच्चे की परवरिश व देखभाल के लिए उसने शादी की। शादी के बाद उसका बेटा साथ ही रहता था। प्रेम विवाह के बाद बच्चे को अपने साथ रखने पर मंजीत अक्सर रामशिला से विवाद करता था और इसी बात को लेकर दोनों के मध्य झगड़ा होता रहा। मंजीत को पंसद नहीं था कि वह बच्चे को साथ रखें।

naidunia_image

उसका कहना था कि रामशिला बच्चे को उसके दादा-दादी (पूर्व पति के माता-पिता) के पास छोड़ आए, पर रामशिला इसके लिए तैयार नहीं थी। शनिवार रात गांव में रावण दहन देखने के बाद मंजीत रात 12:30 में शराब के नशे में घर लौटा। इसके साथ ही उसने रामशिला के साथ बच्चे को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

बच्चे को छोड़ने की गुहार लगाती रही मां

विवाद बढ़ने पर उसने रामशिला को पिटाई करने के बाद कमरे से बाहर निकाल दिया और फिर सो रहे बच्चे को उठा कर जमीन में पटक- पटक कर मार डाला। बाहर खड़ी मां बार-बार बच्चे को छोड़ देने की विनती करते रही, लेकिन आरोपी नहीं रुका। वो शराब के नशे में बच्चे को लगातार पटकता रहा।

naidunia_image

बच्चे के रोने की आवाज सुन कर दुर्गा पंडाल के पास खड़े ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे, तो उन्हें लहूलुहान अवस्था में बच्चा जमीन में पड़ा हुआ मिला। रामशिला ने घटनाक्रम की जानकारी दी और बाद में बच्चे को लेकर जिला मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया था।

Back to top button

You cannot copy content of this page