Chhattisgarh

कस्तूरबा विद्यालय गरियाबंद में छात्रा की आत्महत्या का मामला, बालोद एस पी से जांच की मांग।

।। रायपुर।।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, गरियाबंद में कक्षा 7 वी की बालिका मृतक प्रियंका नागेश की आत्महत्या के मामले में एक नई जानकारी मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर बालोद जिले के एक आदिवासी युवक ने बालोद एस पी को आवेदन देकर मृतक बालिका प्रियंका नागेश की आत्महत्या की विस्तृत जांच की मांग की है। युवक द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसमें “रात्रि काल आवासीय विद्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश” संबंधित जांच की मांग की गई है।
अवगत हो कि बीते 3 जुलाई 2019 को “कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, गरियाबंद” जिला गरियाबंद में अपराध क्रमांक 168 /19 धारा 306 IPC के अनुसार कक्षा 7 वी की छात्रा प्रियंका नागेश, पिता पुरुषोत्तम, साकिन – विजयपुर, विकासखंड छुरा ने अधीक्षिका चंद्रप्रभा फुलझेले की डांट फटकार से त्रस्त होकर कुछ ही देर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मामले को लेकर पुलिस जांच के अतिरिक्त, स्थानीय कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला द्वारा जांच के लिए महिला कमेटी का भी गठन किया गया था।
एसपी बालोद को जाँच में दिए पत्र के मजमून से जानकारी मिलती है कि; “दिनांक 6/7/2019 को कांग्रेस की महिला जांच कमेटी के समक्ष आवासीय विद्यालय में कार्यरत महिला ने आन कैमरा, अधीक्षिका चंद्रप्रभा फुलझेले तथा उसके पुत्र नंदू फुलझेले के विरुद्ध बयान दिया है जिसके अनुसार फुलझेले मैडम के नागपुर से आने वाले रिश्तेदार; आवासीय विद्यालय में ही आकर रुकते तथा भोजन करते थे, उनका बड़ा पुत्र नंद फुलझेले रात के समय कभी भी बालिका विद्यालय में आना-जाना था; और वहीं खाना खाता था। बालिका की आत्महत्या के मामले में गरियाबंद पुलिस द्वारा जांच में ये बातें नही आयी है। हो सकता है बच्ची के द्वारा की गई आत्महत्या के पीछे फुलझेले के लड़के या रिस्तेदारो का दबाव भय आदि भी रहा हो, किन्तु पुलिस की जांच विस्तृत नही है। मामला मेरे संज्ञान में आने पर जांच के लिए आपके समक्ष प्रस्तुत है।”

Back to top button

You cannot copy content of this page