Chhattisgarh

एनएच 130 सी पर लगा जाम, बीच सड़क पर जंगली हाथी।

चंदा हाथियों के दल में से एक छोटू हाथी रविवार शाम के करीब रायपुर – गरियाबंद रोड एनएच 130 सी पर देखा गया।

गरियाबंद hct : पिछले कई दिनों से गरियाबंद वन मंडल में तीन दंतैल हाथियों के दल का विचरण जारी है। वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर, पांडुका से होते हुये अब इनकी उपस्थिति पिछले दो तीन दिनों से जिला मुख्यालय के करीब देखी जा रही है। वन विभाग के अनुसार चंदा हाथियों के दल में से एक छोटू हाथी रविवार शाम के करीब रायपुर – गरियाबंद रोड एनएच 130 सी पर देखा गया।

रोड पर हाथी की उपस्थिति से आवागमन अवरुद्ध हो गया था। मौके पर वन विभाग की टीम लोगों को सचेत व सावधान करती नजर आयी। हाथी मित्र दल भी लगातार हाथियों के झुंड पर नजर बनायें हुये है, साथ ही हाथी विचरण क्षेत्रों के आस-पास गाँवो में मुनादी कर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है।

बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को चंदा दल के ”जिस, छोटू हाथी को फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के खुडसा जंगल में अकेले विचरण करते देखा गया था, शनिवार 12 अक्टूबर को ‘उसकी, उपस्थिति गरियाबंद वन परिक्षेत्र के मालगांव बीट अंतर्गत बेहराबुड़ा जंगल खेत खलिहान में पायी गई। हाथी मित्र दल द्वारा बेहराबुड़ा मालगांव घुटकूनयापारा जैसे गाँवो को हाई अलर्ट किया गया था।

रविवार 13 अक्टूबर को यही छोटू हाथी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मोहेरा पुल व बारुका गांव के बीच सड़क पर आ गया था, जिसे कुछ देर बाद जंगल की ओर खदेड़ा गया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका। अनुमान है कि चंदा हाथियों का ये दल पैरी नदी क्रास कर शीघ्र ही धमतरी जिले में प्रवेश कर जायेगा।

whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page