ChhattisgarhConcern
अमानक मिष्ठान्न व खाद्य पदार्थो से अटा बाजार, उपभोक्ता भगवान भरोसे…


नगर में इन दिनों त्योहारी सीजन में जिस पैमाने पर दूध व मिठाइयां बिक रही है उससे स्वाभाविक सा प्रश्न उठता है कि इतना दूध आ कहाँ से रहा है ? जिले में अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रशासन सुस्त रवैया अपनाये हुए हैं, जिस समय खाद्य पदार्थों में मिलावट की पूरी आशंका होती है और खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के अधिकारियों से कार्यवाही की उम्मीद की जाती है, ऐसे वक्त में अमला बेखबर सो रहा है। लोंगो को खाद्य वस्तुओं में मिलावट की आशंका के साथ मिलीभगत का भी संदेह होता है।You cannot copy content of this page