Crime

अबोध बच्ची का कर रहा था अपहरण, गांव वाले मौके पर पहुंचे; डिंडौरी के शहपुरा से कनेक्‍शन

मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी जिले के शहपुरा में चार साल की दो मासूम बालिकाओं से में छेड़खानी और उनके अपहरण का प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपित ने पूछताछ पर उसने मासूमों को जबलपुर से उठाने की बात कबूली। जिसके बाद डिंडौरी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ रांझी और कुंडम में जांच पड़ताल की।

HIGHLIGHTS

  1. बच्ची के गुम होने की बात सामने नहीं आई।
  2. ग्रामीणें ने पकड़ा, साथी भाग निकला।
  3. हाथ-पैर बांधे, पुलिस ने हिरासत में लिया।

जबलपुर (Jabalpur News)। डिंडौरी के शहपुरा में चार साल की दो मासूम बालिकाओं के अपहरण के आरोपित ने जबलपुर से उठाने की बात कबूली। डिंडौरी व जबलपुर पुलिस ने संयुक्‍त कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में पुलिस का दावा है कि आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है जिस वजह से वह कुछ भी जानकारी दे रहा है।

बच्ची के गुम होने की बात सामने नहीं आई

आरोपित का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने दावा किया था कि उसने कुंडम से एक बालिका का अपहरण कर उसे रांझी में एक व्यक्ति को बेचा था। यह पता चलते ही जहां कुंडम और रांझी पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की, वहीं डिंडौरी पुलिस भी उसे कुंडम लेकर पहुंची थी, लेकिन वहां किसी बच्ची के गुम होने की बात सामने नहीं आई।

ग्रामीणें ने पकड़ा, साथी भाग निकला

शहपुरा के पास बरसाती नाले के पास खेल रही चार साल की दो मासूम बालिकाओं के पास एक युवक पहुंचा था। पहले तो उनसे छेड़खानी की और फिर अपहरण का प्रयास किया, लेकिन आरोपित पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। उसे ग्रामीणें ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला।

हाथ-पैर बांधे, पुलिस ने हिरासत में लिया

आरोपित के हाथ -पैर बांधे और इसकी सूचना शहपुरा थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद आरेापी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रहा था कि उसने कुण्डम से एक बालिका का अपहरण किया है और उसे रांझी में एक व्यक्ति को बेचा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कुण्डम पुलिस और रांझी पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की।

Back to top button

You cannot copy content of this page