Chhattisgarh

अधिकारी-कर्मचारियों ने किया भारतीय संविधान के उद्देशिका का वाचन।

शेख मक़बूल

सुकमा (hct) । भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष डाॅ. बीआर अम्बेडकर की 125वीं जंयती के अवसर पर संविधान दिवस मनाया गया।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जिसे सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने दोहराया।

वाचन में अधिकारियों ने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व, सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष्य लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृंढ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page