Crime

West Champaran News: डाकघर में 5.20 लाख का गबन, डाक वाहक गिरफ्तार

योगापट्टी के चौमुखा डाकघर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक डाक वाहक ने आरआईसीटी डिवाइस का गलत इस्तेमाल कर 5.20 लाख रुपये का गबन कर लिया। डाक अधिदर्शक ने डाक वाहक रितेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच में पता चला है कि डाक वाहक ने अपनी पत्नी और दो बेटों के बचत खाते में गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए।

HIGHLIGHTS

  1. प्रखंड के चौमुखा डाक घर शाखा में कार्यरत डाक वाहक पर
  2. डाक वाहन पर गबन के आरोप में दर्ज कराई प्राथमिकी

योगापट्टी। पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा डाक घर में आरआईसीटी डिवाइस का गलत उपयोग कर 5.20 लाख का गबन करने का मामला सामने आया है।

मामले में अनुमंडल डाक अधिदर्शक वृजेश कुमार पांडेय ने चौमुखा पंचायत के डाक वाहक रितेश कुमार पर 5 लाख 20 हजार 516 रुपये गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page