Chhattisgarh
मवेशी बाजार ले जाने की आड़ में हो रही पशुओं की तस्करी
मवेशी बजारों में डेरा गौ रक्षकों का !



बता दें न केवल बिलासपुर ,सकती,तखतपुर जैसे दूर जिले से बल्कि तकरीबन सभी क्षेत्र से मवेशी कोचिया मवेशी की तस्करी खुलेआम धड़ल्ले से कर रहे हैं हजारों की तादाद मवेशी ला रहे हैं और बेचे जा रहे है यहाँ समझने की जरुरत है मवेशी बाजार में हर सप्ताह आखिर इतने बैल की खरीददारी करता कौन है ये बड़ा सवाल है ? लेकिन इसे समझना उतना ही सरल है, हैरत की बात तो यह है कि क्या किसान खेती किसानी के लिए बैल खरीद रहे हैं ? तो जवाब मिलेगा बिलकुल नहीं एक्का दुक्का किसान ही मवेशी की खरीददारी करते है बाकी मोटी रकम कमाने के चक्कर में खुलकर मवेशी की तस्करी कर रहे हैं।You cannot copy content of this page