ChhattisgarhPolitics

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के 09 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी।

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। आगामी निकाय निर्वाचन के लिए नगर पालिका परिषद गरियाबंद के छः वार्डों में जनता कांग्रेस (जे) के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की जिला चयन समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 2 से नीतू देवदास , वार्ड नं 3 से निरंजन प्रधान , 4 से ख़िरमनी हरपाल , वार्ड नं 6 से श्री मति पद्मा बाई यादव वार्ड नं 11 से टहलू चक्रधारी , 12 से पुनाराम यादव ,13 से जीवन सिन्हा तथा वार्ड नं 14 नसीब खान वार्ड नं 15 से जुनैद खान जनता कांग्रेस (जे ) के पार्षद पद के उम्मीदवार होंगे।

Back to top button

You cannot copy content of this page