Chhattisgarh

पंधी (लगरा) के पास दर्दनाक सड़क हादसा…

ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों में लगेगी लगाम, बनेंगे स्पीड ब्रेकर, नहीं होगी अब चक्काजाम

सीपत (बिलासपुर) hct : पूजा में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे मां-बेटे की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 9:20 बजे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी स्थित यादव ढाबा के सामने हुआ। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जो तीन घंटे बाद प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जांजी निवासी सकुन बाई क्षत्रिय उम्र 50 वर्ष अपने बेटे हरीश सिंह पिता गोपाल सिंह के साथ बिलासपुर में आयोजित कथा-पूजा में शामिल होकर एचएफ डीलक्स बाइक से अपने गांव लौट रही थीं। रास्ते में ग्राम पंधी के पास तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चल रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण, परिजन व जनप्रतिनिधि एकत्र हो गए। उन्होंने मुआवजे, हादसे के जिम्मेदार एनटीपीसी से राखड़ और कोलवाशरी कोयला लदान करने वाले ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक, स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर यातायात एएसपी रामगोपाल करियारे, डीएसपी सिद्धार्थ बघेल, तहसीलदार सोनू अग्रवाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कड़ी समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। साथ ही हादसे वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे और ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ओम गिरी गोस्वामी
whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page