CrimeNational

हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या।

यूपी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले इलाक़े खुर्शीदबाग में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार दोपहर को उनके घर स्थित कार्यालय में ही चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार हत्यारे मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। शरीर में चाकू के 15 से अधिक वार हैं।

घायल अवस्था में परिजनों ने कमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों के मुताबिक जब वह अस्पताल लाए गए थे तो गंभीर अवस्था में थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिला है। वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध कातिल सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं,पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासे का दावा कर रही है।

“विवादित थे तिवारी”
कमलेश तिवारी ने कुछ साल पहले पैग़ंबर साहब के ख़िलाफ़ कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में गिरफ़्तार किए गए थे। फिलहाल वो ज़मानत पर थे। सरकार ने उस पर रासुका भी लगाई थी, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से हटाने के निर्देश दिए जाने की पुष्टि हुई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page