Chhattisgarh

गरियाबंद : नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन और आशीष शर्मा का एक दिवसीय धरना

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी, किसानों के धान की बाकी राशि के तत्काल भुगतान, साथ ही कोरोना पीड़ितों की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन व भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोंजक आशीष शर्मा मंगलवार दोपहर तीन बजे से व्यक्तिगत धरने पर बैठे।

विदित हो की भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन का एलान किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के निर्देश पर प्रदेश भर के कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक अपने घर के द्वार या घर के चबूतरे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध धरना देंगे, इसी कड़ी में आज गफ्फू मेमन और आशीष शर्मा ने झंडे बैनर लगाकर सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए धरना देकर शराबबंदी, किसानों के धान की बाकी राशि के भुगतान की मांग व कोरोना पीड़ितों के लिये समुचित व्यवस्था की मांग की है। आशीष शर्मा ने कहा की हाथ में गंगा जल लेकर शराबबंदी की कसम खाने वालों ने सत्ता में आते ही वादा खिलाफी की है।

Back to top button

You cannot copy content of this page