Chhattisgarh

संगीत कार्यक्रम की आड़ में रेव पार्टी का आरोप, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद किया बंद

घटनाक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच आयोजकों ने पुलिस को बताया कि तहसीलदार से मिले अनुमति पत्र के अनुसार की संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

HighLights

  1. रायपुर के जोरा स्थित होटल ललित महल मामला
  2. बजरंग दल के साथ BJP-AAP कार्यकर्ता पहुंचे
  3. पुलिस की दखल के बाद बंद किया गया आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जोरा स्थित होटल ललित महल में रेव पार्टी होने का आरोप लगाकर रविवार रात को जमकर हंगामा हुआ। इस विरोध व हंगामे के बाद कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। बजरंग दल समर्थकों के साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।

सूचना पाकर मंदिर हसौद पुलिस पहुंची। आयोजकों ने संगीत कार्यक्रम के लिए तहसीलदार से मिले अनुमति पत्र के अनुसार आयोजन होने की जानकारी दी। विवाद बढ़ता देख कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बंद करना पड़ा।

रविवार रात नौ बजे सैकड़ों कार्यकर्ता ललित महल पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि रेव पार्टी चल रही है, जबकि आयोजकों ने गायक अखलाद अहमद को बुलाया था। कार्यकर्ताओं ने मंच से आयोजक व पुलिस को चेतावनी भी दी। इसका वीडियो सामने आया है। नईदुनिया वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

होटल प्रबंधन और आयोजकों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को आयोजन रद होने की वजह से हुए नुकसान की जानकारी भी दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। – सचिन सिंह, थाना प्रभारी, मंदिर हसौद।

बिना अनुमति के अंदर आए लोग

बिना अनुमति के अंदर आए लोगों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। भविष्य में ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। – अजय कर्ण, मैनेजर, होटल ललित महल।

Back to top button

You cannot copy content of this page