Crime

मुक्ता दंपती हत्याकांड पुलिस के लिए बनी अनसुलझी पहली

ग्राम मुक्ता निवासी मगन गबेल (70) और उनकी पत्नी बुधवारा बाई (65) दोनों किराना दुकान और खेती - बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार की रात भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर लोहे के किसी चीज से संघातिक वार कर उनकी हत्या कर दी।

HIGHLIGHTS

  1. 23 दिन बाद भी मुक्ता दंपति हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा सकी पुलिस
  2. गांव में ही डटे हुए हैं पुलिस के अधिकारी मगर आरोपितों का नहीं लगा पाए सुराग
  3. अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर लोहे के किसी चीज से संघातिक वार कर की थी उनकी हत्या

नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा। मालखरौदा थाना के ग्राम मुक्ता में घर में सो रहे पति-पत्नी की मंगलवार 30 जुलाई की देर रात किसी अज्ञात हमलावर ने सिर पर हमला हत्या कर दी थी। पुलिस के लिए यह हत्याकांड अनुसलझी पहली बनकर रह गई है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक सप्ताह तक गांव में पुलिस ने कैंप भी किया था मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, सीसीटीवी फुटेज खंगोल, मोबाइल टावर भी डंप किया मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई।

ग्राम मुक्ता निवासी मगन गबेल (70) और उनकी पत्नी बुधवारा बाई (65) किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार 30 जुलाई की रात हमेशा की तरह भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी।

बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के अंदर दंपती के शव को बिस्तर पर देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिस पर मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल स्टाफ के साथ मौके पहुंचे। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ग्राम मुक्ता पहुंची और मुआयना कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने एक सप्ताह तक गांव में कैंप की और संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी भी खंगाले मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने मोबाइल टावर भी डंप किया। मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। जिसके कारण अब तक यह हत्याकांड पुलिस के लिए एक पहेली बनकर रह गई है। दंपती की हत्या करने वाले आरोपितों का पता लगाने के लिए गांव में कैंप कर बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच की गई। प्रकरण में विवेचना जारी है।

राजेश पटेल थाना प्रभारी, मालखरौदा

Back to top button

You cannot copy content of this page