ChhattisgarhCrime

गंदी नीयत से लिफ्ट देकर दूसरी दिशा में ले जा रहा था ड्राइवर, इज्जत बचाने चलती गाड़ी से कूदी युवती

*के कोरलैया

बेमेतरा (hct)। लिफ्ट देने के बहाने युवती को गलत नीयत से दूसरी दिशा में गाड़ी ले जाने का मामला थान खम्हरिया में मंगलवार सुबह सामने आया है। मौके की नजाकत को समझते हुए युवती ने चलती चारपहिया गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान वह घायल भी हो गई। फिलहाल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घड़े बेचनेे गई थी पास के गांव
जिले के थान खम्हरिया में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वार्ड 7 की युवती खेम बाई, पिता चैतराम उम्र 20 वर्ष, रोजमर्रा की तरह मिट्टी के घड़े बेचने 5 किमी दूर ग्राम गातापार गई थी। वापसी में युवती ने डीआई मालवाहक को हाथ मारकर लिफ्ट के लिए रोका। वाहन चालक ने युवती को पीछे बैठा लिया। इसी बीच युवती को एहसास हुआ कि ड्राइवर गाड़ी को दूसरी दिशा में ले जा रहा है। खतरे और ड्राइवर की गंदी नीयत को भांपकर युवती तेज रफ्तार गाड़ी से कूद गई।
पैर व हाथ में गंभीर चोट
चलती गाड़ी से जान बचाने वाली युवती के मुंह, हाथ व पैर मे गंभीर चोट आई है। इस घटना को सड़क किनारे ईंट बनाने वालो ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दिया। पुलिस हरकत में आई सबसे पहले युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page