Crime

Loot In MP: ग्‍वालियर में सेकंड में 16 लाख की लूट, सराफा कारोबारी को गोली भी मारी,एन्काउंटर में पकड़े लुटेरे

लुटेरों ने महज 16 सेकंड में इस साल की सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस वारदात से पहले लूट तो हुईं, किंतु इतनी बड़ी रकम की लूट इस साल नहीं हुई थी। घटना सोमवार रात 9.21 बजे की है। चाहत और उसके पिता पुष्पेंद्र दुकान बंदकर घर जा रहे थे तभी सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए।

HIGHLIGHTS

  1. दीनदयाल नगर के कुशवाह मार्केट में रात 9:21 बजे हुई थी लूट की वारदात
  2. चार साल पहले इसी गैंग ने गोला का मंदिर में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूटा था।
  3. गहने व रुपयों के बैग को लेकर तीनों लुटेरे मुरैना की ओर भागे, लेकिन सुबह एन्कांउटर में दबोचे

 ग्वालियर। दीनदयाल नगर स्थित कुशवाह मार्केट के पास लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। सराफा कारोबारी चाहत सोनी को उनकी दुकान के बाहर ही गोली मारकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर 15 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर और एक लाख रुपये लूट लिए। जब लुटेरे गहनों और रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग रहे थे, तब चाहत के पिता पुष्पेंद्र भी 100 कदम की दूरी पर थे। वे बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तो उन पर भी गोली चला दी। पुष्पेंद्र बाल-बाल बचे।

लुटेरों ने महज 16 सेकंड में इस साल की सबसे बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस वारदात से पहले लूट तो हुईं, किंतु इतनी बड़ी रकम की लूट इस साल नहीं हुई थी। घटना सोमवार रात 9.21 बजे की है। चाहत और उसके पिता पुष्पेंद्र दुकान बंदकर घर जा रहे थे तभी सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे आए।

उन्होंने पिस्टल से तीन राउंड फायर किए। इसमें से एक गोली चाहत के दाएं पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चाहत को उसके पिता व अन्य कारोबारी कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित अस्पताल लेकर भागे। लूट की सूचना मिलते ही ग्वालियर रेंज के आइजी अरविंद सक्सेना, डीआइजी अमित सांघी, एसपी राकेश कुमार सगर भी घटनास्थल पर पहुंचे फिर अस्पताल में चाहत से भी बात की।

पूरी घटना कारोबारी चाहत सोनी की जुबानी..

रोज की तरह मैं और पापा दुकान बंद कर बाहर जाने लगे। समय रात के करीब 9.18 बजे होंगे। हम लोग रोज सोने का पूरा सामान बैग में ही साथ ले जाते हैं। करीब 200 ग्राम सोने के गहने थे। गहने दो बाक्स में थे। एक में एक लाख रुपये नकद थे। गहने और रुपये बैग में ही रखे थे। मैंने दुकान की लाइट बंद की। इसके बाद दुकान के बाहर आ गए। स्कूटी की डिक्की में बैग रख ही रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। एक बाइक पर ही बैठा रहा। दो बदमाश उतरे। एक ने सीधे आकर गोली चलाई। गोली मेरे पैर में लगी। मैंने बैग मकान मालिक के घर में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन कांच का गेट लगा था। बैग वहीं गिर गया। सबसे पीछे बैठा बदमाश बैग उठाकर ले गया। तीनों बाइक पर बैठकर भाग गए। करीब 16 लाख रुपये का माल था।

सीसीटीवी लाइव

  • 9:21:30 बजे: कारोबारी चाहत सोनी दुकान से बाहर आए।
  • 9:21:37 बजे: अपाचे से बदमाश दुकान के थोड़ा आकर रुके।
  • 9:21:46 बजे: चाहत को गोली मारी और बैग लूट ले गए।

Back to top button

You cannot copy content of this page