Chhattisgarh

महिला कमांडो बालोद का प्रयास “साथी हाथ बढ़ाना”

सहयोग बूंदों की

विनोद नेताम
(संवाददाता)

बालोद। लोग अकसर कहते हैं कि बून्द बून्द से घड़ा भरता है, राष्ट्रीय विपदा COVID19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में सहयोग हेतु नयापारा वार्ड 3 के महिला कमांडो के सदस्यो ने वार्ड पार्षद मोहन कलिहारी, नारायण साहू के मार्गदर्शन में एक-एक घर जाकर लोगों से संकट के इस समय में सभी को एक साथ एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ने के लिए सहयोग की अपील की जिसके बाद लोगों ने जो भी बन सका सभी ने सहयोग करते हुए किसी ने नगद राशि के रुप में दिया तो किसी ने चांवल के रुप में जिसे नगर पालिका अध्यक्ष बालोद विकास चोपड़ा, भेषकुमार साहू परिषद के विधिक सलाहकार के साथ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बालोद एसडीएम सिल्ली थामस एवं तहसीलदार बालोद को मुख्यमंत्री राहत कोष में नगद 3551 एवं 2 क्विंटल चांवल की सहायता प्रदान की है। बालोद के ये माता-बहन-बेटीयां इस मुश्किल घड़ी में आगे आते हुए समाज के हर तबका से सहयोग की उम्मीद रख रही है कि मुश्किल के इस समय में हम सब एक दूसरे के सहयोगी बनते हुए देश के लिए आगे आए और सभी सहयोग करें क्योंकि बून्द बून्द से ही घड़ा भरता है।

लोककला के माटी से बिखरी जागरूकता की महक 
बालोद जिला के ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों महामारी और आर्थिक हालात पर चिंतित हैं, ऐसे में हमारे लोककला संस्कृति के कलाकार थानसिंह पटेल, कोलिहामार गुरूर ने लोगों को इस भयानक महामारी से जागरूक बनाने हेतु वासुदेव बनकर इस बिमारी के संक्रमण से बचाव की जानकारी दे रहे हैं।

https://highwaycrimetime.in/archives/7271

Back to top button

You cannot copy content of this page