Crime

Kanpur Fraud Case: 35 करोड़ ठगी मामले में दंपती का रिएक्शन, बुजुर्ग से जवान बनाने वाले सभी आरोपों पर दिया जवाब

Kanpur Fraud Case कानपुर में 35 करोड़ की ठगी के मामले में फरार चल रहे दंपति ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से पुलिस को सफाई पेश की है। दंपति ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि उन्होंने कभी भी किसी को कम उम्र होने का आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इजरायल से कोई मशीन नहीं है।

कानपुर। लोगों को इजरायल से मंगाई मशीन में बिठाकर जवान बनाने वाले ठग दंपती अंडर ग्राउंड हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। दंपती के खिलाफ किदवई नगर थाने में रेनू सिंह चंदेल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ऐसे में अब ठग दंपती की ओर से रिश्तेदार के माध्यम से सफाई पेश की गई है। पुलिस को छह पेज की भेजी गई इस सफाईनामे में दंपती की ओर से हर आरोप से इन्कार किया गया है। दंपती की ओर से उनके रिश्तेदार उत्कर्ष पांडेय परदेवनपुर लालबंगला की ओर से यह पत्र पुलिस को जरिए डाक भेजा गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page