Chhattisgarh
International Kidney Day : सुपेबेड़ा में विशेष जांच शिविर आयोजित हुआ।

गरियाबंद । अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस 12 मार्च के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किडनी रोग संबंधी जनजागरूकता लाने तथा किडनी रोग से बचाव एवं इसके उपचार की जानकारी को जनसामान्य तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाने जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है।
सीएमएचओ डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस पर विकासखण्ड देवभोग के ग्राम सुपेबेड़ा एवं निष्टीगुड़ा में जिला स्तरीय किडनी संबंधी विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा 144 मरीजों का जांच किया गया।
उक्त दिवस पर जिलों के विकासखण्डों में भी किडनी जांच संबंध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर भी किडनी के मरीजों की जांच की गई। अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस के अवसर पर कुल 636 मरीजों का जांच किया गया।
