Chhattisgarh

मुलमुला थाने में सतीश नोरगे की पीटकर हत्या करने वाले पुलिस वालो को आजीवन कारावास की सजा।

थाने में युवक को मरते दम तक पीटा।एसआई समेत 4 को उम्रकैद।

*रोमन पाण्डेय।

जांजगीर-चांपा। मुलमुला थाने में एक युवक को मरते दम तक पीटने वाले थाना प्रभारी, एसआई; जितेंद्र सिंह राजपूत सहित दो आरक्षक और एक नगर सैनिक को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक ग्राम नरियरा निवासी सतीश नोरगे पिता राजाराम, उम्र 35 वर्ष, ने बिजली बंद होने पर जानकारी के लिए थाना गए थे, इसी दरमियान थाने में मौजूद लोगों के साथ बहस हो गई और मौजूद लोगों ने युवक को थाने में बैठाकर मार-पीट कर दिए। पीड़ित युवक के साथ मार-पीट का आरोप थाना प्रभारी; जितेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक : दिलहरण मिरी और सुनील ध्रुव तथा राजेश कुमार पर लगा था। थाना में युवक को खून की उल्टी होने के बाद भी मारा गया था, जिसके बाद युवक की थाने में ही मौत हो गई।
उक्त मामले में जितेंद्र सिंह समेत तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मामले को लेकर सरकारी वकील इस बात को न्यायालय में सहीं साबित करने में सफल हुए कि आरोपी अभियुक्तों के द्वारा मारने से ही सतीश की मौत हुई थी, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी नीता यादव ने दोष सिध्द होने पर सभी अभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

Back to top button

You cannot copy content of this page