Crime

कूलर में छिड़का नशीला स्प्रे इसलिए सोते रहे परिवार के लोग, पांच घरों से चाेर ले गए साढ़े नौ लाख का माल

मोहना के सेहसारी गांव में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों में चोरी की। कहा जा रहा है कि चोरेां ने कूलर में नशीला स्‍प्रे डाला। जिससे परिवार के इन घरों के लोगों की नींद नहीं टूटी।इस वजह से चोरों ने पूरे इत्‍मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पांच घरों से करीब साढे नौ लाख का माल चुरा ले गए।

HIGHLIGHTS

  1. मोहना के सहसारी गांव में शातिर चोरों ने एक ही रात में पांच घरों में की वारदात
  2. पीडि़तों के घर एक दूसरे के आसपास, इसलिए कूलर में स्प्रे छिड़कने का अंदेशा
  3. चोरी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अभी तक चोरों का नहीं लगा है सुराग

 ग्वालियर। मोहना के सेहसारी गांव में चोरों ने एक ही रात में एक साथ पांच घरों में सेंध लगाकर हड़कंप मचा दिया। चोरों ने करीब दो घंटे तक घरों के अंदर रहकर चोरी की, लेकिन किसी को भी भनक लगी। जिन घरों को निशाना बनाया गया, वह सभी आसपास रहते हैं। सभी के घरों में कूलर चल रहा था, इसलिए आशंका है- कूलर में नशीला स्प्रे छिड़का गया है। जिससे घरों में मौजूद लोगों की नींद नहीं खुली और यह लोग सोते रहे। उधर चोर इत्मिनान से चोरी करते रहे। चाेरी होने का पता तब लगा, जब एक बुजुर्ग की नींद टूटी। घरों के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और संदूकों में रखे कीमती सोना-चांदी के गहने, रुपये गायब थे।

रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। रात से अब तक पुलिस पड़ताल में जुटी है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। गांव में जहां चोरी हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है, इसलिए कोई सुराग नहीं लगा है।

किसके घर से क्या चोरी

  • बनवारी धाकड़: चोर करीब पांच लाख रुपये कीमत के सोना-चांदी के गहने और एक लाख रुपये चोरी कर ले गए।
  • दिनेश धाकड़: 29 हजार रुपये चोरी।
  • जगदीश धाकड़: करीब एक लाख रुपये कीमत के गहने और 20 हजार रुपये नकद।
  • रामवरण धाकड़: 40 किलो घी, 10 हजार रुपये नकद और करीब एक लाख रुपये के गहने।
  • उत्तम धाकड़: 50 हजार रुपये के गहने।

कीमती सामान ही नहीं..घी और घर का सामान तक ले गए चोर

चोरों ने कीमती सामान तो चोरी ही किया। घर में से चोर घीर और घर में रखा किराने का सामान तक चोरी कर ले गए। कुछ इलेक्ट्रानिक सामान भी चोर ले गए।

ग्रामीण बोले- पुलिस झांकने तक नहीं आती, अब खुद करेंगे सुरक्षा

गांव वालों का कहना था कि पुलिस यहां झांकने तक नहीं आती। हाइवे से सटा गांव है, इसलिए यहां पेट्रोलिंग होनी चाहिए, लेकिन पुलिस यहां नहीं आती। अब खुद ही सुरक्षा करेंगे।

एएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे, पड़ताल में लगी दो टीमें

एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। चोरों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने कुछ संदेही उठाए हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है- चोर जिस तरह कीमती सामान से लेकर घर का सामान ले गए हैं, उससे आशंका है- चोर संख्या में दो से पांच के बीच रहे होंगे।

फिंगरप्रिंट और डाग स्कवाड बुलाया

मोहना थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्कवाड को बुलाया गया। डाग स्कवाड करीब दो किलोमीटर तक मुख्य सड़क की ओर गया, इसके बाद रास्ता भटक गया।

Back to top button

You cannot copy content of this page