Crime

आईएएस संजीव हंस के एक और करीबी पर गाज

प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव मनी लांड्रिंग मामले में कोलकाता के व्यवसायी पुष्पराज को गिरफ्तार किया है।

HIGHLIGHTS
  1. मनी लॉन्डरिंग मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी
  2. संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ कार्रवाई जारी

प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव मनी लांड्रिंग मामले में कोलकाता के व्यवसायी पुष्पराज को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है। पुष्पराज को जल्द ही विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले ईडी ने हंस यादव प्रवीण चौधरी और शदाब अहमद को गिरफ्तार किया था जो वर्तमान में जेल में हैं।

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और बिहार सरकार में उर्जा विभाग के पूर्व सचिव व बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव हंस और गुलाब यादव प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने हंस-गुलाब प्रकरण में कोलकाता के एक कारोबारी पुष्पराज को गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव पर दर्ज मनी लांड्रिंग एक्ट मामले में यह पांचवी गिरफ्ताारी की है। इससे पूर्व ईडी ने हंस, गुलाब के साथ ही प्रवीण चौधरी और शदाब अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। फिलहाल चारों जेल में हैं और ईडी पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने के प्रयास में है।

Back to top button

You cannot copy content of this page