Chhattisgarh

देखिए वीडियो : सूखा नदी में आई बाढ़, बह गई एक लाख तेंदूपत्ता गड्डी…

रियाबंद (hct)। जिले के विकासखंड छुरा इलाके में अतिवृष्टि से ऐसे हालात बने की 50 बोरे तेंदूपत्ता 3 किलोमीटर दूर एनीकेट तक बह गये। बोरों में बंद तेंदू पत्ते को एनीकेट से काफी मुश्किल से निकाल तो लिया गया , किंतु अब ज्यादातर तेंदूपत्ता भीग कर फूलने के कारण उपयोग लायक नहीं रह गया है। नदी में सुखाई गई 50 हजार तेंदू पत्ता की गड्डियां तो मिली ही नहीं, उसके बहने से नुकसान हुआ है। वन अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग द्वारा ठेकेदार को परिदान दिया जा चुका था, इसलिए नुकसान ठेकेदार का हुआ है वन विभाग का नहीं।

 

हम आपको बता दें कि गर्मी के इस मौसम में हुई बेमौसम बारिश की वजह से ऐसे हालात बने हैं जिसमें नदी में अचानक बाढ़ आई और बाढ़ में तेंदूपत्ता के बोरे और खुले तेंदूपत्ता बह गए। मामला छुरा तहसील के ग्राम कुड़ेरादादार का है। यहाँ हम स्पष्ट कर दे की इस नदी का नाम ही सूखा नदी है।

10 साल पहले ऐसी ही एक घटना गरियाबंद के नजदीक जड़ाजड़ा गांव में भी हुई थी। दरअसल तेंदूपत्ता की खरीदी गर्मी के मौसम में की जाती है; और ऐसे सैकड़ों गांव है जहां तेंदूपत्ता नदी की रेत में खरीदा जाता है और वही धूप में सुखाया जाता है। नदी की रेत में तेंदूपत्ता दोनों तरफ से अच्छे से सूख जाता है मगर इस बे-मौसम बारिश की वजह से नदी में पानी भर आया और तेंदू पत्ते पानी में बह गये।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼

https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9

Back to top button

You cannot copy content of this page